पाकिस्तान में गैस पाइपलाइन से टकराई वैन, 16 यात्री जिंदा जले

पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वाह प्रांत में गैस पाइपलाइन से वैन के टकरा जाने के कारण महिलाओं और बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई। समाचार पत्र ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यात्री वैन रावलपिंडी से पेशावर जा रही थी और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई और फिर उसकी इलाके में एक गैस पाइपलाइन से टक्कर हो गई। खबर में कहा गया है कि आग लगने से सभी 16 यात्री जिंदा जल गए।

शवों की पहचान कर पाना मुश्किल

आग ने इतनी तेजी से भयावह रूप धारण किया कि वैन में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका। हालांकि हादसे के बाद बचाव अधिकारियों ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया। शवों को वैन से निकालकर निकट के जिला अस्पताल में रखा गया है। बुरी तरह जले शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। शवों का डीएनए परीक्षण कराया जाना भी मुश्किल हो सकता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।