वैश्य महिला महाविद्यालय ने जीती इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता

Kabaddi

टीमों को बेहतरीण प्रदर्शन करने के लिए होसला बढ़ाया (Kabaddi)

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के द्वारा तीन दिवसीय इंटर (Kabaddi) कॉलेज कबड्डी नेशनल स्टाइल प्रतियोगिता शुक्रवार को झज्जर रोड़ स्थित वैश्य महिला महाविद्यालय के प्रांगण में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर मदवि के खेल निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता व डॉ. देवेन्द्र ढुल ने दोनो टीमों से परिचित होते हुए दोनों टीमों को बेहतरीण प्रदर्शन करने के लिए होसला बढ़ाया। फाइनल मैच वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक व एमकेजेके रोहतक के बीच हुआ, जिसमें वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक विजयी रहा।

  • प्राचार्या डॉ. रश्मि गुप्ता तथा आए हुए अतिथियों ने विजय टीम को बधाई दी
  • व सभी टीमों को जीवन में आगे बढ़ते रहने की मंगल कामना की
  • तथा विजयी टीमों को पुरस्कार वितरित किए।
  • प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की भूमिका नवीन दलाल, प्रवीण कुमार राजबीर ने निभाई

 इस अवसर पर डॉ. सुरजीत नीमा, पद्मा मित्तल, विकाश गोयल व पवन मित्तल प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।