नयी दिल्ली l केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि ‘घर के पास’ टीकाकरण केन्द्रों के प्रावधान से बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों को लाभ होगा।
कटारिया ने वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को ‘घर के पास’ टीकाकरण केंद्र उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों का स्वागत करते हुए यहां कहा कि इस कदम से लगभग देश भर में 14 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों और 2.2 करोड़ दिव्यांगजनों को लाभ होगा।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार लोगों की जरूरतों के प्रति संवेदनशील है और कोविड महामारी के बीच तत्काल राहत प्रदान करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।