भारतीय रेलवे स्टेशन मास्टर के पदों पर वैकेंसी, आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई

Indian Railways
Indian Railways: ‘‘शौचालय गंदा पाए जाने पर भारतीय रेलवे देगा यात्री को 30,000 रुपये का मुआवजा!’’

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के तहत स्टेशन मास्टरों के पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इच्छुक और योग उम्मीदवार आवेदन के लिए अब कम ही समय बचा है। उम्मीदवार 25 जुलाई तक पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ना है।

  • आवेदन की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2021

पद विवरण

  • जीईएन कैटेगरी के लिए 18 पद
  • ओबीसी कैटेगरी के लिए 12 पर
  • एससी कैटेगरी के लिए 5 पद
  • एसटी कैटेगरी के लिए 3 पद
  • स्टेशन मास्टर के कुल पद -38

जानें, क्या है आयू सीमा

आपको बता दें कि स्टेशन मास्टर के पदों पर भर्ती करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ओबीसी कैटेगरी के लिए 18 से 43 वर्ष और एससी-एसटी के लिए 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

योग्यता: स्टेशन मास्टर के पदों के आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री हो।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।