नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश के अगले चीफ जस्टिस यूयू ललित होंगे। मौजूदा चीफ जस्टिस एनवी रमणा ने इसकी सिफारिश भारत सरकार को भेज दी है। उन्होंने यूयू ललित को अपना उत्तराधिकारी चुनने की सिफारिश की है। आपको बता दें कि चीफ जस्टिस एनवी रमणा आगामी 16 अगस्त को पद से रिटायर हो रहे हैं। गौरतलब हैं कि उच्चतम न्यायालय के दूसरे वरिष्ठतम न्यायाधीश यूयू ललित इससे पहले कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने मुसलमानों में तीन तलाक की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई अहम फैसले दिए हैं।
4 महीनों के अंदर देश देखेगा 3 सीजेआई
देश में इस बार 4 महीनों के अदर तीन चीफ जस्टिस देखेगा। इस वर्ष बीत चुके जुलाई से आने वाले नंवबर के दौरान सीजेआई एनवी के अलावा जस्टिस उदय उमेश ललित और जस्टिस धनंजय यशंवत चंद्रचूड़ भी चीफ जस्टिस बनेंगे।
Chief Justice of India NV Ramana today recommends Justice UU Lalit's name as his successor. Justice Lalit to become the 49th CJI. Chief Justice Ramana is retiring this month. pic.twitter.com/AfJJc8652V
— ANI (@ANI) August 4, 2022
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, link din , YouTube पर फॉलो करें।