चमोली (एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली में आई आपदा के बाद तपोवन पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने का प्रयास जारी है। सात दिन बीत चुके हैं पर बचाव दल अभी भी अंदर फंसे लोगों तक नहीं पहुंच पाया है। इस बीच रविवार तड़के सुबह रेस्क्यू टीम ने सुरंग से दो और शव बरामद किए हैं। कुछ देर बाद ही रेस्क्यू टीम को एक और शव मिला। इसके साथ ही रैणी की आपदा के बाद अबतक 41 शव बरामद हो चुके हैं।
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने रविवार बताया कि तपोवन (चमोली में) में मुख्य सुरंग के किनारे से सुबह दो शव बरामद हुए। उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान दोनों शवों निकाल रहे हैं। 7 फरवरी को आई आपदा के बाद से सुंरग में फंसे लोगों को बचाने के लिए दिन रात अभियान चल रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।