उत्तराखंड आपदा: 206 लोग अभी भी लापता, 32 शव बरामद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Uttarakhand Disaster

चमोली (एजेंसी)। उत्तराखंड के चमोली जिले में आई ‘जल प्रलय’ ने भारी तबाही मचाई है। इस हादसे में अब तक 32 शव बरामद किए जा चुके है और 206 लोग अभी भी लापता है। अभी भी तपोवन प्रोजेक्ट की सुरंग में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना, एनडीआरएफ आईटीबीपी, एसडीआरएफ और अब मरीन कमांडो का दस्ता भी पहुंच चुका है। टनल के अंदर मौजूद टनों मलबा बचाव कार्य में बाधा बन रहा है। अभी भी जिंदगी मौत का संघर्ष जारी है। उधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। इन इलाकों में राहत सामग्री, खाने का सामान और स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का कम जारी है। मुख्यमंत्री ने लापता लोगों के परिजनों से मुलाकात की।

सुरंग में फंसे लोगों की आप बीती

तपोवन में भूमिगत टनल के अंदर फंसे कर्मचारियों ने कहा, ‘ जब सभी उम्मीदें खत्म हो गई, हमने गाने गाए, गढ़वाली और नेपाली गाने गाए, एक-दूसरे को शायदी सुनाई और खुद में आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए हर कोशिश की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।