Uttarakhand Budget 2025: उत्तराखंड के प्रस्तावित बजट के लिए मांगे सुझाव: अग्रवाल

Uttarakhand Budget
Uttarakhand Budget: उत्तराखंड के प्रस्तावित बजट के लिए मांगे सुझाव: अग्रवाल

हरिद्वार (एजेंसी)। Uttarakhand Budget: केंद्र सरकार द्वारा बजट पेश किए जाने के बाद अब उत्तराखंड सरकार अपने बजट को फरवरी के तीसरे सप्ताह में पेश करने की तैयारी कर रही है। उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि बजट को सर्व समावेशी बनाने के लिए तमाम हित्त धारकों से सुझाव लिए जा रहे हैं। लोग अपने सुझाव नौ फरवरी तक व्हाट्सएप, फेसबुक और जीमेल के माध्यम से दे सकते हैं।

उन्होंने यह भी कहा है कि पिछले दिनों उन्होंने 10 अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों के साथ संवाद किया था और बजट के लिए सुझाव मांगे थे। लोगों ने अच्छे और महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं उन्हें भी इस बजट में संकलित किया जा रहा है। वित्त मंत्री ने कहा है कि इस बजट में सबका साथ, सबका विकास और सब का विश्वास का संकल्प देखने को मिलेगा। Uttarakhand Budget

यह भी पढ़ें:– UP New Highway: यूपी के इन गांवों में से होकर निकलेगा ये नया हाईवे, गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण