नेहरू वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग संपन्न, रामपुर ने लहराया परचम

Ghaziabad News
Ghaziabad News: नेहरू वर्ल्ड स्कूल की मेजबानी में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग संपन्न, रामपुर ने लहराया परचम

उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग में रामपुर टीम बनी विजेता, प्रिंस त्यागी प्लेयर ऑफ दी मैच

  • रामपुर से कांटे की टक्कर के बाद टीम लखनऊ दूसरे और टीम अलीगढ़ तीसरे पायदान पर रही

गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोशिएशन के जरिए 27 जुलाई से 2 अगस्त तक खेले गए उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग का भव्य समापन हुआ।यह जानकारी नेहरू वर्ल्ड स्कूल की प्रवक्ता नेहा चौधरी एवं पूर्णिमा चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल लीग की मेजबान नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद के जरिए की गई।उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल लीग का भव्य समापन सातवें दिन, शाम 7 बजे हुआ। Ghaziabad News

आयोजन के समापन में बतौर मुख्य अतिथि अनिल अग्रवाल, पूर्व सांसद राज्यसभा, शूटिंग बॉल फेडरेशन आफ इंडिया के अध्यक्ष एवं एचआरआईटी के चेयरमैन रहे। विशेष अतिथियों में डॉ सीमा शर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोशिएशन, गुलशन भॉभरी, चयरमैन एसएसके पब्लिक स्कूल, अंजुल अग्रवाल, चेयरमैन डीपीएस एचआरआईटी, जेके गौड, चेयरमैन जेकेजी स्कूल, नीरज शर्मा सचिव गाजियाबाद बास्केटबॉल एसोशिएशन, वरुण गौड़, डॉ करुण गौड डॉ अरुणाभ सिंह व केपी सिंह आदि कार्यकम में मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत आयोजकों ने शॉल पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया।

फाइनल मुकाबले में हुई कांटे की टक्कर | Ghaziabad News

स्कूल प्रवक्ता नेहा चौधरी व पूर्णिमा सिंह ने बताया कि लीग का आखिरी दिन बेहद रोमांच से भरा हुआ था। नेहरु वर्ल्ड स्कूल गाजियाबाद का प्रांगण दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। और शाम 4:30 बजे हार्ड लाइन मैच शुरु हुआ, जिसमें अलीगढ़ ड्रिब्लर्स, अलीगढ़ ने भारतीय वारियर्स, गाजियाबाद को 86 के मुकाबले 103 से मात देकर तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।

फाइनल मैच के पहले डंक कॉन्टेस्ट में 10 खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंको के आधार पर फैजल खान को विजेता घोषित किया गया व उन्हें 3100 रुपये का पुरुस्कार दिया। Ghaziabad News

फाइनल मैच देवभूमि लायंस, रामपुर व एएसपी फिटनेस, लखनऊ के बीच खेला गया। कडे मुकाबले में रामपुर ने 88-69 से लखनऊ को हराकर टाफी पर कब्जा किया। प्रिंस त्यागी को प्लेयर ऑफ दी मैच घोषित किया गया।

विजेता टीम रामपुर को 100000 रुपए का चैक व टाफी, उपविजेता टीम लखनऊ को 75000 रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाली अलीगढ़ की टीम को 50000 रुपए का चैक पुरस्कार स्वरूप दिया गया। कार्यकम के अन्त में डॉ सीमा शर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोशिएशन ने सभी प्रशिक्षकों व रेफरीज का शॉल पहनाकर धन्यवाद ज्ञापित किया। अपने धन्यवाद प्रस्ताव में नेहरु वर्ल्ड स्कूल, अतिथियों, बास्केटबॉल एसोशिएशन के अधिकारियों, कार्यकर्ताओं और गाजियाबाद के मौजूद गणमान्यों का धन्यवाद दिया। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Kedarnath: केदारनाथ में फंसे यात्रियों को निकलने का काम जारी, अब तक 7234 यात्री रेस्क्यू