पायलट ने पैराशूट की मदद से जान बचाई
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को एयरफोर्स का जगुआर विमान क्रैश हो गया। यहां के खेतिमपुर गांव (Uttar Pradesh: Air Force Jaguar Crash In Kushinagar) में यह हादसा हुआ। यहां के एक खेत में विमान गिरा। इसके बाद इसमें आग लग गई। हालांकि, विमान के पायलट ने पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली। बताया जा रहा है कि विमान ने गोरखपुर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी।
एक साल के भीतर तीसरी बार क्रैश हुआ जगुआर
एक साल में यह तीसरा हादसा है, जब जगुआर विमान क्रैश हुआ हो। इससे पहले जून 2018 में गुजरात के कच्छ और (Uttar Pradesh: Air Force Jaguar Crash In Kushinagar) अहमदाबाद में भी विमान हादसे हुए थे। कच्छ में हुए हादसे में पायलट की जान चली गई थी। दो इंजन वाले जगुआर को 1979 में भारतीय एयरफोर्स में शामिल किया गया।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।