उत्तरप्रदेश: लखनऊ में आज सुबह तक चली 12 लोकसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं की बैठक

Meeting Of Booth Workers Of 12 Lok Sabha Seats In Lucknow Till Today Morning

प्रियंका को उत्तरप्रदेश की 41 सीटों और सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई

लखनऊ। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का उत्तरप्रदेश दौरे का बुधवार को तीसरा दिन है। राज्य के पार्टी कार्यालय ( Meeting Of Booth Workers Of 12 Lok Sabha Seats In Lucknow Till Today Morning ) नेहरू भवन में मंगलवार को प्रियंका ने कार्यकर्ताओं के साथ 16 घंटे की मैराथन बैठक की। दोपहर डेढ़ बजे से शुरू हुई बैठक पूरी रात चली और बुधवार सुबह 5:30 बजे खत्म हुई। पार्टी ने प्रियंका को राज्य की 41 लोकसभा सीटों की और ज्योतिरादित्य सिंधिया को 39 सीटों की जिम्मेदारी सौंपी है।

बैठक से निकलने पर प्रियंका ने पति रॉबर्ट वाड्रा से चल रही ईडी की पूछताछ के सवाल पर कहा- ये सब चलता रहेगा, मैं अपना काम कर रही हूं। प्रियंका ने लोकसभा चुनाव की रणनीति पर कहा, ‘‘मैं संगठन और इसकी संरचना के बारे में काफी कुछ सीख रही हूं। देख रही हूं कि क्या-क्या जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भी फीडबैक ले रही हूं कि उनके हिसाब से हमें चुनाव में जीत के लिए क्या करना चाहिए?’’

आज 12 और कल 17 सीटों के कार्यकर्ताओं से लेंगी फीडबैक

प्रियंका बुधवार को भी 12 अन्य लोकसभा सीटों के बूथ कार्यकर्ताओं और गुरुवार को दौरे के आखिरी दिन 17 लोकसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगी। प्रियंका को जिन सीटों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनमें कांग्रेस के गढ़ रायबरेली, अमेठी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गढ़ गोरखपुर भी शामिल है।

रोड शो के बाद संभाला था कामकाज

प्रियंका ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ लखनऊ में रोड शो के बाद पार्टी का कामकाज संभाला था। हालांकि, रोड शो के बाद वे तुरंत जयपुर रवाना हो गई थीं। वहां उनके पति रॉबर्ट वाड्रा से राजस्थान के बीकानेर मनी लॉन्ड्रिंग केस के संबंध में ईडी पूछताछ कर रहा था। मंगलवार को पूछताछ के बाद ईडी ने वाड्रा को बुधवार को फिर पूछताछ के लिए बुलाया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।