उत्कर्ष का सफल आयोजन
मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Utkarsha Fest: बीती 23 दिसंबर 2024 को एस.आई.ई.एस. कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स के बी.एम.एस. विभाग द्वारा अपने वार्षिक विभागीय महोत्सव ‘उत्कर्ष’, थीम ‘रणनीति’ के साथ भव्य रूप से आयोजित किया। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि इस उत्सव में पांच विभागों – लॉजिस्टिक्स, क्रिएटिव्स, पब्लिक रिलेशंस, मार्केटिंग और फाइनेंस के साथ 1 चेयरपर्सन, 7 कोर लीडर्स और 44 वालंटियर्स ने अपना योगदान दिया।
रोमांचक प्रतियोगिताएं | Utkarsha Fest
क्रैक द केस: व्यावसायिक चुनौतियों का समाधान
सी.ए. मंथन मेहता के निर्णायकत्व में आयोजित इस प्रतियोगिता में 7 टीमों के 22 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रत्येक टीम को एक व्यावसायिक संकट (Crisis) केस स्टडी दी गयी, जिसका समाधान उन्हें मात्र 15 मिनट में प्रस्तुत करना था। टीमों का मूल्यांकन उनके समाधान की व्यावहारिकता, रचनात्मकता और प्रभावशीलता के आधार पर किया गया।
अपसेल: बिक्री कौशल की परीक्षा
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि इस रोमांचक प्रतियोगिता में 3 टीमों के 9 प्रतिभागियों ने कॉलेज परिसर में अपने बिक्री कौशल का प्रदर्शन किया। टीमों को पाउच और Keychain जैसे उत्पादों को छात्रों, शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को बेचना था। सर्वाधिक राजस्व एकत्र (कमाने) वाली टीम को विजेता घोषित किया गया।
हसल एंड विन: ब्रांड ज्ञान की परीक्षा
22 प्रतिभागियों की 7 टीमों ने तीन रोचक राउंड में अपनी प्रतिभा दिखाई:
1. गेस द ब्रांड: प्रसिद्ध ब्रांड्स के लोगो (Logo), टैगलाइन और जिंगल्स की पहचान
2. ब्रांड शराड्स चैलेंज: टीम के सदस्यों को अभिनय के माध्यम से ब्रांड का नाम बताना
3. सरप्राइज राउंड: फाइनलिस्ट टीमों को 1 मिनट में अधिकतम ब्रांड्स के नाम बताने की चुनौती
सफलतापूर्वक समापन | Utkarsha Fest
कार्यक्रम का समापन पांच विजेता टीमों की घोषणा के साथ हुआ। निर्णायक (जूरी) सी.ए. मंथन मेहता को प्रशंसा स्वरूप स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। 53 प्रतिभागियों और 5 सम्मानित संकाय सदस्यों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया।
बता दें कि राष्ट्रीय समाचार पत्र ‘सच कहूँ’ व मासिक पत्रिका सच्ची शिक्षा इस महोत्सव में मीडिया पार्टनर है।