संस्था के प्रयासों से खिलाडी जीत चुके है गोल्ड मैडल
उकलाना , कुलदीप स्वतंत्र। इसमें कोई शक नहीं है की उत्कर्ष परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट समाज सेवा में बहुत ही अच्छा योगदान दे रही है और लगातार अपने प्रयासों से अनेक जरूरतमंदों के काम आकर उनकी जान भी बचा रहे हैं । उकलाना सहित आस – पास के क्षेत्रों में भी यह संस्था उभरकर एकदम सामने आई है ।समाज सेवा के साथ – साथ संस्था खेल , चिक्तिसा में भी सराहनीय कार्य कर रही है ।
खेलों के क्षेत्र में योगदान
अगर खेलों की बात करें तो इस ट्रस्ट की बेटियों ने खेलों में नाम चमकाया है । 20 से 22 मार्च तक कैलाश प्रकाश खेल परिसर में 32 वीं नार्थ जॉन उतर क्षेत्रीय एथलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन उत्तप्रदेश में किया गया । इस प्रतियोगिता में उत्कर्ष परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट पाबड़ा की गुड़िया ने 16 वर्ष की आयु में 800 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीतकर अपने गांव व शहर का नाम रोशन कर चुकी है । कबड्डी के क्षेत्र में इसी संस्था के प्रयासों से नेशनल कब्बडी में अनीता का सलेक्शन हो चुका है ।
जानकारी देते हुए एथलेटिक हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हरियाणा की तरफ से खेलते हुए छह खिलाडियों ने पदकों पर कब्ज़ा कर अपने प्रदेश का नाम रोशन किया है । उत्कर्ष परिवर्तन के कोच बिंदर कुंडू पाबड़ा, कुलदीप जांगड़ा, संदीप कुंडू किनाला के प्रयासों से बच्चे लगातार खेल के क्षेत्र में ऊंचाइयां छू रहे हैं।
चिकित्सा
चिकित्सा के क्षेत्र में भी उत्कर्ष परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट ने सराहनीय प्रयास किए है। विभिन्न क्षेत्रों में संस्था ने फ्री चिक्तिसा शिविरों द्वारा अनेक जरूरतमंदों का इलाज करवाया है। जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष विनोद फौजी ने बताया कि उत्कर्ष परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट व किलकारी बच्चों का अस्पताल का उद्देश्य यही है कि इस कोरोना महामारी व किसान आंदोलन मे किसानों के बच्चों को उचित चिकित्सा मिले। जो किसान बॉर्डर पर गए हुए हैं उनके बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का बीड़ा उत्कर्ष परिवर्तन चैरिटेबल ट्रस्ट व किलकारी बच्चों के अस्पताल ने उठाया है। गत दिनों एक जरूरतमंद के ऑपरेशन में संस्था ने इलाज में मदद की है और अभी हाल ही में गांव बिठमड़ा में संस्था ने फ्री चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया ।
इस कैंप में बच्चों की हर प्रकार की बीमारियों का इलाज किया गया व करोना से बचाव हेतु बच्चों को टिप्स दिए गए । इस कैंप में लगभग 80 से 85 बच्चों की निशुल्क चिकित्सा व जांच की गई । इस मौके पर डॉ प्रवीन वर्मा, भाई विनोद फौजी प्रधान, संदीप, दीपक बिठमडा, रजत गुप्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।