यूटीडी शाखा ने लगाया रक्तदान शिविर | Sirsa News
CDLU Blood Donation Camp:सरसा (सच कहँू न्यूज)। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सरसा के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा माता अहिल्याबाई होल्कर के 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कैंप में 85 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर हरीश रोहिल ने बताया कि विश्वविद्यालय के यूटीडी शाखा द्वारा लगाया गया यह पहला कैंप है। शिविर में सीडीएलयू के 17 डिपार्टमेंट्स तथा यूएसजीएस के 69 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। Sirsa News
इसके अतिरिक्त प्रोफेसर हरीश रोहिल सहित तीन प्राध्यापक एवं 13 नॉन टीचिंग कर्मियों ने भी रक्तदान किया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में आयोजित इस रक्तदान शिविर में डेरा बाबा भूमणशाह से बाबा ब्रह्मदास व भाई कन्हैया आश्रम से पद्मश्री सम्मान से अलंकृत भाई गुरविंदर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि रिटायर्ड प्रिंसिपल राजकुमार व डॉ. तेजा राम बिश्नोई ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। बाबा ब्रह्मदास ने युवाओं को एकाग्रचित होकर पढ़ाई में लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढ़ने और नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। भाई गुरविंदर सिंह ने रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर कुलपति के तकनीकी सलाहकार प्रोफेसर असीम मिगलानी, प्रोफेसर डीपी वार्ने, डा. अमित सांगवान, रेडक्रॉस सोसायटी के सेक्रेटरी लाल बहादुर बेनीवाल, सिविल अस्पताल से ब्लड ट्रांसफ्यूजन ऑफिसर डॉ. समता अपनी टीम के साथ पहुंची। इस अवसर पर समाजसेवी दीपक चावला, अशोक कुमार, रमित तनेजा, निफा से रणजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के शोधार्थी नरेंद्र धामू को 21वीं बार रक्तदान करने पर बेस्ट ब्लड डोनर का खिताब देकर सम्मानित किया। Sirsa News
सिरसा नगर परिषद् भी हुई पूज्य गुरुजी की कायल!