अपनी कला से पेंटिंग बनाकर कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक कर रही ‘उषा इन्सां’

Painter Usha Insa

जागरूकता। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की पेंटिंग में दशार्या उनका दिया कोविड-19 से बचाव का संदेश (Painter Usha Insa)

  •  पेंटिंग बनाने में सबसे पहले अपने पूज्य गुरू संत डॉ.एमएसजी से की थी शुरूआत

  •  प्रत्येक किस्म की कला में माहिर है उषा इन्सां

अबोहर (सचकहूँ/सुधीर अरोड़ा)। कोरोना वायरस के कहर के चलते देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में लोग आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकल रहे हैं। लॉकडाउन और कर्फ्यू लागू होने के कारण लोगों के घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच दी गई है। ऐसे में कई लोग समय का सदुपयोग कर घर पर रोज नई-नई तकनीक निकालकर रचनात्मक कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में लॉकडाउन व कर्फ्यू के मद्देनजर वहाबवाला निवासी 21 वर्षीय आर्टिस्ट उषा इन्सां ने पेंटिंग में सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को घर पर रहें, सुरक्षित रहें का संदेश दिया है।

उषा इन्सां ने पेंटिंग में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की पेंटिंग भी बनाई है जिसमें दशार्या गया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस से कैसे बचें उसने इस हुनर के माध्यम से कोरोना महामारी के प्रति आमजन को जागरूक करने का कार्य किया हैं।(Painter Usha Insa) कोरोना को हराने के लिए पेंटिंग के माध्यम से सभी लोगों को घर में रहने और बाहर आवश्यक काम होने पर ही सरकारी नियमों के तहत ही निकलने के लिए संदेश दिया गया है।

हर कोई इसकी हाथ से बनी पेंटिंग से हो उठता है गदगद

उषा इन्सां ने ‘सच-कहूँ’ से हुई खास बातचीत में बताया कि उसे पेंटिंग का बचपन से शोंक रहा है। वह आर्ट डिप्लोमा कर चुकी है अभी गोपीचन्द आर्य महिला कॉलेज से बीए फाइनल की उसकी स्टडी चल रही है।

  • उसने बताया कि वे पांच बहनें व उनका एक भाई है ।
  • जिसमें से वे 4 बहनें कृष्णा,चरनजीत,शरनजीत भी उसकी तरह आर्ट की लाईन में ही है।
  • इसमें उसके माता-पिता (गीता देवी-रामस्नेही) व गुरुजनों का सहयोग मिला है।
  • इससे पहले उसने अनेकों राजनेताओं, फिल्मी अदाकारों, सरपँच साहिबान के इलावा भी उनकी पेंटिंग बनाकर उन्हें सौंपी हुई है।

उसने इंटरनेशनल, नेशनल,स्टेट,ब्लॉक व तहसील लेवल पर हुई कई तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनेकों अवॉर्ड अपने नाम किये हुए है। स्कूल कॉलेज में भी उसकी कला को देखकर कई स्कूल प्रिंसीपल द्वारा वॉल पेंटिंग बनवाई गई है। वह हर किसी प्रकार की पेंटिंग बनाने में माहिर है। उसने सामाजिक बुराइयों, खेलों, गुरु साहिबान, महान हस्तियों, फिल्म इंडस्ट्री, सांस्कृतिक पर वॉल पेंटिंग बनाकर लोगों को जागरूक करने के लिए अनेकों स्थानों पर सन्देश छोड़े हुए है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।