Curly Hair Care Tips: दुनिया में जिस तरह कई तरह के लोग होते हैं उसी तरह लोगों के बाल भी अलग अलग तरह के होते हैं और हर तरह के बालों की अपनी अपनी खूबसूरती होती है। वैसे ही घुंघराले बाल देखने में भले ही खूबसूरत लगते हैं, लेकिन उन्हें संभालना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि अगर कर्ली बालों की ठीक से केयर न की जाए तो यह परेशानी में डाल सकते हैं कर्ली बालों को नॉर्मल बालों की तरह नहीं संभाला जाता।
इससे बालों को नुकसान पहुंच सकता है, ऐसा इसलिए क्योंकि घुंघराले बालों को टूटने रूखे होन की समस्या ज्यादा होती है। हालांकि अगर सही तरीके से इन बालों की देखभाल की जाए, तो आपके यह कर्ली बाल बहुत ही खूबसूरत बना सकते हैं। तो आज हम आपको एक ऐसे पैक के बारे में बताएंगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने कर्ली बालों को सीधा कर सकतीं हैं और ये भी बताएंगे की आप अपने बालों का ख्याल कैसे रख सकती हैं।
पैक के लिए सामग्री | Curly Hair Care Tips
- अलसी के बीज
- अरारोट
- बादाम का तेल
- नारियल गोला का तेल
अलसी के बीज: अलसी के बीज को तीसी भी कहते हैं, अलसी के बीज हमारी सेहत के लिए तो फायदेमंद होते ही हैं लेकिन ये हमारे बालों के लिए भी काफी फायदेमंद माने जाते हैं। इसमें विटामिन ई, विटामिन बी, ओमेगा 3, फैटी एसिड, फाइबर, एंटीआॅक्सीडेंट, जैसे कई पोषक तत्व पाएं जाते हैं। ये सारे विटामिन बालों को मजबूत बनाते हैं और बालों को साइन बनाते हैं। इसे इस्तेमाल करने से बालों का टूटना रुक जाता है। अलसी के बीज का इस्तेमाल करने से बालों में नेचुरल नमी आती है और तो और इस पैक से बालों के दो मूंह होने की समस्या भी खत्म हो जाती है। Curly Hair Care Tips
अरारोट: आप यही सोच रहे होंगे कि अरारोट का बालों से क्या लेना देना, लेकिन आपको बता दें कि अरारोट हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। यह हमारे बालों से रूसी की समस्या को दूर करता है और जो बालों में साइनिंग आती है वो भी इसी से आनी शुरू हो जाएगी। यानी अगर आपके बाल कर्ली या घुंघराले हैं तो इसके इस्तेमाल से आपके बाल सीधे और खूबसूरत हो सकतें हैं।
बादाम का तेल: बादाम का तेल हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। बादाम के तेल में विटामिन-ई और विटामिन-डी पाई जाती है। ये सभी विटामिन बालों के झड़ने को बंद कर देते हैं, साथ ही यह तेल बालों को नमी देने में भी मदद करता है। यह आपको लंबे और चमकदार बाल देने में भी मदद करेगा। बादाम का तेल बालों से रूसी की समस्या को भी दूर करता है। Curly Hair Care Tips
नारियल तेल: बालों के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है। दरअसल नारियल के तेल में मौजूद एंटीबैक्टीरियल एंटीआॅक्सीडेंट और एंटीफंगल तत्व बालों का डैंड्रफ दूर करने में भी मददगार साबित होते हैं, साथ ही मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर कोकोनट आॅयल स्कैल्प की ड्राइनेस कम करके नमी बरकरार रखने में भी सहायक होता है। नारियल का तेल बालों की बेहतर ग्रोथ में भी असरदार साबित होता है।
कैसे बनाएं पैक : पैक बनाने के लिए सबसे पहले आप 3 चम्मच अलसी के बीज को कुछ देर पानी में भिगो दें और उसके बाद 4 से 5 मिनट तक उन्हें गैस पर पकाएं। उसके बाद जब वह पककर जैल बन जाए तो उसे गैस से उतार कर ठंडा कर लें। और ठंडा करने के बाद किसी कॉटन के कपड़े में छान कर किसी बाउल में कस लें। उसके बाद अरारोट को भी इसी तरह कुछ देर पानी में भिगो दें और उसके बाद 4 से 5 मिनट इसे भी गैस पर पकाएं।
लेकिन इसे पकाते हुए यह बात जरूर ध्यान रखें कि इसे आप सिर्फ धीमी आंच पर ही पकाएं। इसके बाद जब यह पककर जैल बन जाए तो अलसी के बीजों से बना हुआ जैल और अरारोट से बना हुआ जैल एक जगह मिला लें। इसके बाद इसमें दो चम्मच नारियल तेल और दो चम्मच बादाम का तेल डालकर मिक्स कर लें, इसके बाद आपका यह पैक तैयार है।
कैसे करें इस्तेमाल: इस पैक को इस्तेमाल करने से पहले आप अपने बालों को अच्छी तरह से कंघी कर लें यानी आपके बाल नहीं होने चाहिए, इसके बाद अपने बालों की लंबाई और स्कैलप पर इस पैक को लगा लें और इस पैक को लगाने के कम से कम 2 घंटे बाद अपने बालों को धो लें। अगर हो सके तो इस दिन अपने बालों को शैंपू से न धोएं आप अगले दिन अपने बालों को शैंपू से धो सकते हैं।
Homemade Immunity Booster: दादी नानी ने बताये शरीर में इम्यूनिटी बढ़ाने के ढेरों उपाय
इस तरीके से रखें कर्ली बालों का ख्याल | Curly Hair Care Tips
अपने बालों की नमी बनाएं रखें: कर्ली बाल नॉर्मल हेयर्स की तुलना में काफी ज्यादा ड्राई होते हैं इसलिए उनकी नमी बनाए रखने के लिए बालों को धोने के लिए डीप कंडीशनिंग की जरूरत होती है। अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो धोने के बाद नमी के लिए तेल या लिव इन कंडिशनर लगाना फायदेमंद हो सकता है। आप शैंपू करने से पहले बालों को सुलझाने के लिए कंडीशनर बालों में लगा सकते हैं। ऐसे ही कंडिशनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें जिनमें आर्गन आॅयल, ग्लिसरीन या सेटिल या स्टीयरिल अल्कोहल जैसी फैटी अल्कोहल तत्व पाए जाते हैं।
कर्ली हेयर में कंघी कर सकते हैं या नहीं: जानकारी के लिए बता दें कि कर्ली बालों को धोने के बाद कभी भी भूल कर भी कंघी नहीं करना चाहिए। अगर कर्ली बालों को धोने और सूख जाने के बाद कंघी करते हैं तो कर्ल खुल जाते हैं। इसलिए जब भी आप अपने कर्ली बालों को धोएं तो पहले ही अच्छे से उनमें कंडिशनर लगा लें और कंघी कर लें। इससे आपको अच्छी तरह बाल सुलझाने में भी मदद मिलेगी और टूटने का खतरा भी नहीं रहेगा। हां और एक बात का हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि घुंघराले बालों में हमेशा मोटे दांत वाली कंघी का ही इस्तेमाल करना चाहिए, दरअसल पतले दांत वाली कंघी बालों को नुकसान पहुंचा सकती है।
हीट हेयर स्टाइलिंग का इस्तेमाल कम करें: हिट स्टाइलिंग टूल्स का टेंपरेचर ज्यादा होने से घुंघराले बालों की प्राकृतिक बनावट खत्म हो सकती है और इससे आपके बाल सुस्त और बेजान हो सकते हैं। इसलिए हीट स्टर्लिंग का इस्तेमाल कम से कम करना चाहिए। जब भी हीट स्टाइलिंग बहुत जरूरी लगे तो किसी अच्छे हीट प्रोडक्ट स्प्रे का इस्तेमाल करें। बता दें कि हमेशा कम हीट और डिफ्यूजर का ही इस्तेमाल करें।