संगरिया (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र सामरिया)। मदर्स प्राइड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Voter Awareness Program) के तहत सी-विजिल एप डाउनलोड करवाने का अभियान शुरू किया गया। कार्यक्रम में संस्था सचिव नगेंद्र पाली व प्राचार्य सतपाल के निर्देशन में कॉलेज एम्बेसडर अभिमन्यु वर्मा की सहायता से विद्यार्थियों को विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता, उसकी पालना तथा आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सी-विजिल एप से आॅनलाइन शिकायत अपलोड करने की प्रक्रिया को समझाया व एप डाउनलोड करवाए। Sangaria News
कार्यक्रम में नए मतदाताओं को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत करवाया और साथ ही साथ ईवीएम का डिजिटल प्रदर्शन किया। ईएलसी प्रभारी भूपेंदर सिंह द्वारा छात्रों को मतदान करने के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने का संदेश दिया। ग्रामोत्थान विद्यापीठ बीएड कालेज में प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र सहारण के नेतृत्व में प्रशिक्षणार्थियों ने सी विजिल एप डाउनलोड किए। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महाविद्यालयों एवं स्कूलों में सी विजिल एवेयरनैस कैंपेन चलाया गया।
पंचायत समिति संगरिया के अतिरिक्त विकास अधिकारी पवन सतीजा ने बताया कि खंड के सभी र्इंट भट्टों पर श्रमिकों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाते हुए निर्भय होकर मतदान करने का संदेश दिया। महिला मतदाता जागरूकता समन्वयक डॉ. सुगंधा बहल के नेतृत्व में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में महिला स्टाफ एवं बालिकाओं को सी-विजिल एप सहित मतदाता जागरूकता का संकल्प दिलाया। बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ताओं को भी सी-विजिल की जानकारी दी गई। Sangaria News
यह भी पढ़ें:– लाखों के मोबाइल गबन का आरोपी दबोचा