डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया से वार्ता जारी रखेगा अमेरिका

US

वाशिंगटन 07 मार्च (एजेंसी)

अमेरिका ने कहा है कि वह डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) से वार्ता लगातार जारी रखेगा। अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सराह सेंडर्स ने एक बयान में कहा, “ हम डीपीआरके के साथ निरंतर बातचीत कर रहे हैं , जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा है। हम देखेंगे कि क्या हुआ है।” इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बाल्टन ने मंगलवार को फॉक्स बिजनेस नेटवर्क से बातचीत में कहा था कि हमें यह देखना है कि क्या डीपीआरके द्विपक्षीय वार्ता को लेकर अभी भी गंभीर है और अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम तथा उससे जुड़े हर तथ्य की साझेदारी की प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा था कि यदि डीपीआरके ऐसा करने में विफल रहता है , तो उसे उन आर्थिक प्रतिबंधों से राहत नहीं मिल पायेगी जो उस पर लगाये गये हैं। उल्लेखनीय है कि गत 27-28 फरवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प और डीपीआरके नेता किम जोंग उन के बीच वियतनाम के हनोई में हुई बैठक में कोई समझौते नहीं हो सका और बैठक बिना किसी नजीते के समाप्त हो गयी।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।