भारत-चीन गतिरोध पर अमेरिका की नजर

India and China

वार्ता से करें सीमा गतिरोध का समाधान

वाशिंगटन। अमेरिका ने सिक्किम सेक्टर में भारत एवं चीन के बीच चल रहे सीमा गतिरोध के मद्देनजर दोनों देशों से तनाव कम करने के लिए वार्ता करने का अनुरोध किया और कहा कि वे इस स्थिति पर करीब से नजर रख रहा है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता हीथर नुअर्ट ने कहा कि हम इस स्थिति पर करीब से और सावधानी पूर्वक नजर रख रहे हैं। हीथर ने कहा कि हम उन्हें तनाव कम करने के लक्ष्य से सीधी वार्ता करने को प्रोत्साहित करेंगे।

भारतीय सीमा मुद्दों के शांतिपूर्ण समाधान की जरूरत पर बल देते हुए भारत ने कहा था कि वह चीन के साथ वार्ता के लिए तैयार है, यदि दोनों पक्ष सिक्किम सेक्टर में गतिरोध कम करने के लिए पहले अपनी सेनाओं को पीछे हटाने पर तैयार हो जाएं। हालांकि, चीन ने डोकलाम से भारतीय सैनिकों का पीछे हटना वार्ता की पूर्वशर्त बताया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।