जेडी वेंस ताज की खूबसूरती पर हुए फिदा, डेढ़ घंटे तक रहे ताजमहल में, कराई फोटोग्राफी
- सीएम योगी ने एयरपोर्ट पहुंचकर की अगवानी , किया स्वागत
आगरा (सच कहूँ/विकास पालीवाल)। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance) ने अपने परिवार के साथ बुधवार को ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने अपनी पत्नी उषा और तीनों बच्चे विवेक, इवान, मीराबेल के साथ डायना बेंच पर बैठकर फोटो खिंचवाईं। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने करीब डेढ़ घंटे तक परिवार के साथ मोहब्बत की इमारत का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने विजिटर बुक में लिखा कि ताजमहल वास्तव में अद्भुत है। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ सुबह करीब 10.15 बजे ताजमहल पहुंचे। Agra News
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। इधर ताजमहल परिसर में पहुंचते ही अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के चेहरे पर अलग ही मुस्कान दिखाई दी। इस दौरान वेंस का पूरा परिवार भारतीय रंग में रंगा नजर आया। अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस पहली बार भारत यात्रा पर आए हैं । उनको राज्य अतिथि का दर्जा दिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार का गर्मजोशी के साथ पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
सड़क किनारे दोनों देशों के झंडे लेकर खड़े स्कूली बच्चों ने हाथ हिलाकर किया स्वागत | Agra News
अमेरिकी उपराष्ट्र्पति जेडी वेंस अपने राजकीय स्पेशल विमान से सुबह 9.15 बजे आगरा के टेक्निकल एयरपोर्ट पहुंचे। सीएम योगी के स्वागत से अमेरिकी उपराष्ट्रपति गदगद नजर आए। उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में 20 आईपीएस अधिकारी, 3500 पुलिसकर्मी और ब्लैक कमांडो सुरक्षा में तैनात किए गए। वहीं ड्रोन से भी निगरानी रखी गई। सड़क किनारे दोनों देशों के झंडे लेकर खड़े स्कूली बच्चों ने उनका हाथ हिलाकर स्वागत किया। एयरपोर्ट से ताजमहल तक शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था ।
यह भी पढ़ें:– पहलगाम आतंकी हमला: कैराना में अधिवक्ताओं के खून में आया उबाल