अमेरिका भारत को करेगा 10 मिलियन डॉलर की 1,400 से अधिक प्राचीन वस्तुएं वापिस

US News

न्यूयॉर्क (एजेंसी)। ऐसी कीमती वस्तुएं जोकि तस्करों द्वारा चोरी करके विदेशों में सेल कर दी जाती हैं। ऐसी लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य की 1,440 से अधिक प्राचीन वस्तुएं अमेरिका भारत को वापस करेगा। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुभाष कपूर और नैन्सी वीनर की कथित प्राचीन वस्तुओं सहित ये वस्तुएं कई जांचों के बाद बरामद की गई थीं। US News

रिपोर्ट में मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी एल्विन एल. ब्रैग, जूनियर के एक बयान का हवाला देते हुए बताया गया कि उन्हें ये प्राचीन वस्तुएं एक समारोह में वापस की गई, जिसमें भारत के महावाणिज्य दूतावास से मनीष कुल्हारी और न्यूयॉर्क सांस्कृतिक संपत्ति, कला और पुरावशेष समूह की होमलैंड सुरक्षा जांच से समूह पर्यवेक्षक एलेक्जेंड्रा डी आर्मस मौजूद थे। US News

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आया उछाल! जानें आज की कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here