Debt ceiling deal: अमेरिकी सीनेट ने ऋण सीमा विधेयक पारित किया, बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेजा

Debt ceiling deal
Debt ceiling deal अमेरिकी सीनेट ने ऋण सीमा विधेयक पारित किया

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी संसद ‘कांग्रेस’ के उच्च सदन सीनेट (Debt ceiling deal) ने संघीय खर्च एवं ऋण सीमा विधेयक को पारित कर दिया है, जिससे अमेरिका अपने ऋण दायित्वों में होने वाली चूक को रोकने में सक्षम होगा। सीनेट ने इस विधेयक को गुरुवार रात 36 के मुकाबले 63 मतों से पारित किया और इसे राष्ट्रपति जो बाइडन के पास हस्ताक्षर के लिए भेज दिया।

बाइडेन और हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी के बीच (Debt ceiling deal) पिछले कई सप्ताहों से ऋण सीमा समझौते पर बातचीत चल रही थी। यह सीमित राजकोषीय सुधारों के बदले में अमेरिकी ऋण सीमा को दो वर्षों के लिए लिए बढ़ाता है, जिसमें अप्रयुक्त कोविड-19 फंड की पुन: प्राप्ति और कुछ आंतरिक राजस्व सेवा के वित्तपोषण को रद्द करना शामिल है। निचले सदन हाउस आॅफ रिप्रेजेंटेटिव ने इस विधेयक को बुधवार रात 117 के मुकाबले 314 मतों से पारित किया था। वित्त विभाग ने बताया कि अगर कांग्रेस ऋण सीमा बढ़ाने वाले इस विधेयक को पारित करने में विफल रहती, तो अमेरिका को 05 जून से अपने वित्तीय दायित्वों पर चूक का जोखिम उठाना पड़ता।