चीन के प्रति नीति का खुलासा करेंगे अमेरिकी विदेश मंत्री ब्लिंकन

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन वीरवार को जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय की अपनी यात्रा के दौरान चीन के प्रति बाइडेन प्रशासन की नीति का खुलासा करेंगे। विदेश विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि एशिया सोसाइटी विदेश मंत्री एंटनी जे ब्लिंकन के वीरवार यानी पांच मई को सुबह 11:00 बजे पीपुल्स रिपब्लिक आॅफ चाइना की ओर प्रशासन की नीति की रूपरेखा का खुलासा करने संबंधी भाषण देने की मेजबानी करेगी। चीन के प्रति बाइडेन प्रशासन की नीति जारी करना लंबे समय से लंबित है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अमेरिका के सबसे बड़े आर्थिक भागीदार से निपटने के लिए नए दृष्टिकोण में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए। रिपोर्टों में कहा गया है कि नई नीति काफी हद तक ट्रंप प्रशासन से विरासत में मिली नीति पर आधारित होगी और दस्तावेज का पूरा पाठ कुछ समय के लिए सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि ताइवान के मुद्दे, टैरिफ और रुस के साथ चीन के संबंधों सहित कई समस्याओं के बीच अमेरिका और चीन के बीच संबंध तनावपूर्ण रहे हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।