US Presidential Poll 2024: अमेरिकी चुनावों का शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर ब्लैकरॉक के सीईओ ने दिया बड़ा ब्यान!

US Elections 2024
US Presidential Poll 2024: अमेरिकी चुनावों का शेयर बाजार पर पड़ने वाले असर को लेकर ब्लैकरॉक के सीईओ ने दिया बड़ा ब्यान!

US Presidential Poll 2024: ब्लैकरॉक के सीईओ लैरी फिंक (BlackRock CEO Larry Fink) ने वित्तीय बाजारों के लिए आगामी अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को कम महत्वपूर्ण माना। उन्होंने कहा कि लंबे समय में परिणाम‘‘वास्तव में कोई मायने नहीं रखते’’। US Elections 2024

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 21 अक्तूबर को सिक्योरिटीज इंडस्ट्री एंड फाइनेंशियल मार्केट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में बोलते हुए, फिंक ने चुनावों पर दिए जाने वाले अत्यधिक जोर पर अपनी निराशा जाहिर की। रिपोर्ट में फिंक के हवाले से कहा गया, ‘‘मैं यह सुनकर थक गया हूँ कि यह आपके जीवनकाल का सबसे बड़ा चुनाव है। वास्तविकता यह है कि समय के साथ, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। बाजार के अल्पकालिक उतार-चढ़ाव लोगों की धारणा से कम महत्वपूर्ण हैं, विशेष रूप से रिटायरमेंट फंड के लिए, जो ब्लैकरॉक की $11.5 ट्रिलियन की प्रबंधनाधीन परिसंपत्तियों में से आधे से अधिक का हिस्सा बनाते हैं।

फिंक ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, इस बात को लेकर बहुत ज्यादा चिंता है कि किसी एक समय, किसी एक तिमाही में बाजार ऊपर जा रहा है या नीचे। इससे वास्तव में कोई फर्क नहीं पड़ता। ब्लैकरॉक रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों प्रशासनों के साथ काम करता है और वर्तमान में 2024 के राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवारों के साथ चर्चा में लगा हुआ है। फिंक के रुख को दोहराते हुए 1 अक्टूबर को फिंक ने बर्लिन ग्लोबल डायलॉग 2024 सम्मेलन में इसी तरह के विचार साझा किए। US Elections 2024

India’s Nuclear-missile Submarine launches: दुश्मनों के दाँत खट्टे करने को भारत की एक और उपलब्…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here