अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ कोरोना

Washington
Washington अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ कोरोना

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोराना संक्रमित हो गए। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने एक बयान में कहा ‘आज लास वेगास में अपने पहले कार्यक्रम के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया। उन्हें टीका लगाया गया और बूस्टर भी दिया गया है और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि बाइडेन डेलावेयर लौट आएंगे जहां वह खुद को आइसोलेट कर अपने सभी कामों को जारी रखेंगे।

सुश्री जीन-पियरे द्वारा प्रदान किए गए बाइडेन के डॉक्टर के एक नोट के अनुसार, ‘राष्ट्रपति आज दोपहर ऊपरी श्वसन लक्षणों के साथ आए जिसमें राइनोरिया (नाक बहना) और खांसी, सामान्य मेलाइज शामिल है।’ बाइडेन का लैटिनो नागरिक अधिकार और वकालत समूह यूनिडोसयूएस के लिए एक सम्मेलन में बोलने का कार्यक्रम था, लेकिन अब वे इसमें शामिल नहीं हो पाएंगे। इससे पहले 2022 में भी बाइडेन का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव आया था।