अमेरिकी संसद में कोरोना पर 8.3 अरब डॉलर के आपातकालीन कोष का प्रस्ताव

Coronavirus , US

चीन में कोरोना वायरस के कारण 3012 लोगों की मौत | Coronavirus

वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस आॅफ रेप्रेजेंटेटिव’ ने देश में कोरोना वायरस(Coronavirus) की रोकथाम में मदद के लिए 8.3 अबर डॉलर के आपातकालीन कोष से संबंधित विधेयक पारित किया है और इसे आगे की मंजूरी के लिए ऊपरी सदन ‘सीनेट’ में भेज दिया गया है। सदन में बुधवार को इस विधेयक पर मतदान हुआ। विधेयक के पक्ष में 415 जबकि विपक्ष में महज दो वोट पड़े। इसे आगे की कार्यवाही के लिए ऊपरी सदन सीनेट में भेज दिया गया है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण से 11 लोगों की मौत हो गई है और 100 से अधिक लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की गयी है। दुनिया भर में 90000 से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और संक्रमण से जुड़ी जटिलताओं के कारण 3100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं चीन में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 3012 हो गया जबकि बुधवार तक 80409 नए मामलों की पुष्टि हुई है।

  • चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
  • प्रशासन ने साथ ही कहा कि उन्हें 139 नए मामलों की पुष्टि की खबर है।
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार कोरोना वायरस के कारण सभी मौतें हुबेई प्रांत में हुई हैं।

कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में 11 लोगों की मौत

  • अमेरिका में इस वायरस के कारण मरने वालों का आंकड़ा 11 पहुंच गया है।
  • कैलिफोर्निया में इस वायरस के मरने का यह पहला मामला है।
  • डॉ. एमि सिसोन ने कहा,‘हम मरीज के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

इटली में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 109 हुआ

इटली में कोरोना वायरस(Coronavirus) से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 109 हो गया जबकि इस यहां 3089 लोग संक्रमित हैं। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख एंजेलो बोरेल्ली ने कहा, पिछले 24 घंटों में 116 लोगों का इस बीमारी से सफल इलाज किया जा चुका है। लेकिन साथ ही इसके मरीजों के संख्या बढ़कर 109 पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि अब तक देश में 3089 लोग इस बीमारी से संक्रमित हो चुके हैं। राष्ट्रीय नागरिक सुरक्षा एजेंसी के अनुसार कुल 1497 लोग इसके शिकार हुए हैं जबकि 73 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है। बुधवार शाम को प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे और शिक्षा मंत्री लूसिया अजोलिना ने एक संयुक्त टेलीविजनसंवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि देश भर में सभी स्कूल और विश्वविद्यालय 15 मार्च तक बंद रहेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।