सिंगापुर: अमेरिका का एक वॉरशिप सोमवार को ईस्ट सिंगापुर के पास एक मालवाहक जहाज से टकरा गया। इस हादसे में 5 क्रू मेंबर घायल हो गए, 10 लापता हैं। अमेरिकी नेवी की ओर से यह जानकारी दी गई है। अमेरिकी वॉरशिप के हादसे का शिकार होने का यह दो महीने में दूसरा मामला है।
अमेरिकी नेवी ने बताया कि स्ट्रैट्स ऑफ मलक्का में गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर USS जॉन की यह टक्कर एल्निक एमसी टैंकर से हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि जॉन एस. मैककेन के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है। नेवी के मुताबिक, हादसे के बाद राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है।
इस इलाके में 4 साल में 30 जहाज टकराए
अमेरिकी जहाज जिस एलनिक एमसी टैंकर से टकराया उस पर लाइबेरिया का झंडा लगा हुआ था। यह टैंकर 600 फुट लंबा और 30 हजार टन वजनी है इंडस्ट्री वेबसाइट मरीन ट्रैफिक के मुताबिक, इस टैंकर से तेल और केमिकल्स ले जाए जा रहे थे, जिनका वजन 30 हजार टन से ज्यादा था। जापान कोस्टगार्ड के मुताबिक, 2013 से लेकर अब तक इस इलाके में 30 जहाजों की टक्कर हो चुकी है। इनमें छह जापानी क्रू मेंबर की मौत हुई है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।