अमेरिका : भारतीय मूल के पुलिस अफसर की गोली मारकर हत्या

US: Indian Origin Police Officer Shot Dead

क्रिसमस की रात कर रहे थे ओवरटाइम

न्यूयॉर्क अमेरिका के कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के एक 33 साल के पुलिस अधिकारी की ड्यूटी के (US: Indian Origin Police Officer Shot Dead) दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी पहचान न्यूमेन पुलिस विभाग के रोनिल सिंह के रूप में हुई है। क्रिसमस की रात वे ओवरटाइम कर रहे थे और टैफिक संभाल रहे थे तभी यह घटना हुई। मामले की जांच कर रहे स्टेनिस्लॉस काउंटी शेरिफ्स विभाग ने अपने बयान में कहा, ‘”घटना के कुछ देर बाद रेडियो पर उनकी (रोनिल) मौत की खबर दे दी गई थी। गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उनकी मौत हो गई।’’

रोनिल घटना के वक्त ट्रैफिक सिग्नल पर सेवाएं दे रहे थे

बयान में यह भी बताया गया कि पुलिस के आने से पहले ही हमलावर मौके पर अपनी (US: Indian Origin Police Officer Shot Dead) कार छोड़कर फरार हो गया। स्टेनिस्लॉस काउंटी शेरिफ्स विभाग ने संदिग्ध और उसके वाहन के फुटेज जारी करके लोगों से पहचान की अपील की है। रोनिल सात साल से न्यूमेन पुलिस विभाग में थे। इससे पहले वे मर्स्ड काउंटी शेरिफ विभाग में तैनात थे। उनके परिवार में पत्नी और पांच महीने की बेटा है। कैलिफोर्निया के गवर्नर एडमंड ब्राउन, न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर और इंडियन ऑफिसर्स सोसाइटी ने भी उनके निधन पर शोक जताया है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।