US: भारतीय इंजीनियर को 27 साल की जेल

US, Indian, Engineer, Jail

वॉशिंगटन: अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा की मदद करने के आरोप में भारतीय इंजीनियर को 27 साल की कैद हो गई है। आरोपी फंडिंग के जरिए आतंकियों को मदद पहुंचाता था।

इंजीनियर पर अपने केस की सुनवाई कर रहे फेडरल जज की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है। 39 साल के याहया फारुख मोहम्मद को आतंकियों को साजो-सामान और दूसरी मदद पहुंचाने, इन बातों को सीक्रेट रखने और हिंसा की सपोर्ट करने का दोषी पाया गया है।

 मोहम्मद को सजा सुनाते वक्त अमेरिकी अटॉर्नी जस्टिन हर्डमैन ने कहा, उसने हमारे नागरिकों, जज और ज्यूडिशरी की सुरक्षा को चुनौती दी। अब उसे जवाबदेह ठहराया जा रहा है।  मोहम्मद को इस मामले सिंतबर 2015 में अरेस्ट किया गया था। इस मामले में उसके एक भाई और दो अन्य लोगों को भी अरेस्ट किया गया था।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।