US: हिजबुल मुजाहिदीन अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित

US, Hizbul Mujahideen, Declared, International Terrorist Organization, Pakistan

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत के खिलाफ हिंसा फैलाने वाले आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर को अंतरराष्ट्रीय आतंकी ग्रुप घोषित कर दिया है। कश्मीर में हाल के महीनों में हिजबुल की बढ़ती टेर एक्टिविटीज की वजह से अमेरिका ने यह फैसला किया है। अमेरिकी फॉरेन मिनिस्ट्री की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हिजबुल मुजाहिदीन बहुत से हमलों के लिए जिम्मेदार है।

बैन के क्या मायने?

इस बैन के बाद हिजबुल की पाकिस्तान और अमेरिका में उसकी प्रॉपर्टी को जब्त की जा सकेगी। इसके साथ ही अमेरिकियों को इस आतंकी गुट के साथ किसी प्रकार का लेनदेन करने पर भी रोक लगा दी गई है। अमेरिका का यह फैसला पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है जो इस समूह को कश्मीरी लोगों की आवाज के तौर पर पेश करता आ रहा है।

हिजबुल आतंकी था वानी

पिछले साल जुलाई में कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया बुरहान वानी हिजबुल का कमांडर था। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और नवाज शरीफ ने हिजबुल कमांडर बुरहान वानी की कई बार तारीफ की थी। हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी गुट 1989 में वजूद में आया था। यह जम्मू-कश्मीर में एक्टिव सबसे पुराने और बड़े आतंकी गुटों में से एक है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।