Shutdown America: अमेरिकी सरकार होगी ‘बंद’! जानें कैसे और क्यों?

White House News
Shutdown America: अमेरिकी सरकार होगी ‘बंद’! जानें कैसे और क्यों?

Shutdown America: वाशिंगटन, (एजेंसी)। अमेरिका में इस सप्ताह के अंत में आशिंक ‘सरकार बंद होने’ का खतरा पैदा हो गया है। अमेरिका में यह हालात जब खड़े हुए हैं, जब लाखों अमेरिकी क्रिसमस की छुट्टियाँ मनाने के लिए यात्रा का प्लान बना रहे हैं। दरअसल बात यह है कि प्रतिनिधि सदन ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा समर्थित व्यय विधेयक को अस्वीकार कर दिया है, जिससे आंशिक ‘सरकारी शटडाउन’ की संभावना बढ़ गई है। White House News

लगभग सभी डेमोक्रेट्स और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के 38 सदस्यों के विरोध के बाद गुरुवार शाम को इस विधेयक को 174 के मुकाबले 235 मतों से खारिज कर दिया गया। रिपब्लिकन्स ने इस आधार पर नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के प्रस्ताव को अस्वीकार करने का असामान्य कदम उठाया कि इससे 36 ट्रिलियन डॉलर के राष्ट्रीय कर्ज में कई ट्रिलियन डॉलर और जुड़ जाएंगे। US News

रिपब्लिकन के नेतृत्व वाला यह विधेयक सरकारी शटडाउन से बचने की अंतिम कोशिश थी। इससे पहले के खर्च पैकेज को ट्रंप, नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और टेक्नोलॉजी दिग्गज एलन मस्क के विरोध के कारण अंतिम समय में ही रोक दिया गया था। बिल के 174 वोटों से 235 के मुकाबले विफल होने के बाद, रिपब्लिकन हाउस के स्पीकर माइक जॉनसन ने कहा कि वह शुक्रवार को मध्यरात्रि में सरकारी फंडिंग समाप्त होने से पहले एक और समाधान लेकर आएंगे।

क्या होता है सरकारी शटडाउन? White House News

सरकारी शटडाउन तब होता है जब कांग्रेस (संसद) सरकार को अस्थायी या अधिक स्थायी रूप से फंडिंग करने वाला कानून पारित नहीं करती है, और ऐसे बिल पर राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर नहीं किए जाते हैं। White House News

Jaipur Tanker Blast News: मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री ने लिया एस एम एस अस्पताल प…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here