अमेरिका के विदेश मंत्री अगले माह पाकिस्तान के दौरे पर

US foreign minister

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार के बनने के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री (US foreign minister) माइकल पोम्पियो विभिन्न मुद्दों पर वार्ता के लिए अगले माह दक्षिण-एशियाई राष्ट्र का दौरा करेंगे।

पाकिस्तान के एक दैनिक अखबार के मुताबिक पोम्पियो की पांच सितंबर को इस्लामाबाद पहुंचने की संभावना है। वह पहले विदेशी नेता होंगे, जो नवनिर्वाचित सरकार से मिलेंगे।

पाकिस्तान अपनी गिरती अर्थव्यवस्था के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 12 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता के लिए अमेरिका से समर्थन की मांग सकता है।

सूत्रों ने बताया कि पोम्पियों के साथ दक्षिण और मध्य एशियाई मामले के ब्यूरो एलाइस वेल्स भी होंगे। इस दौरान पोम्पियो की भारत और अफगानिस्तान के दौरे पर भी जाने की संभावना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।