सीरिया में संघर्ष विराम की संभावना की तलाशने अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल तुर्की जायेगा

Donald Trump
Donald Trump, Removes, two, Officers, Testify, Against, Him

वाशिंगटन (एजेंसी)। उत्तर सीरिया में इस महीने तुर्की द्वारा चलाये जा रहे सैन्य अभियान के बीच अमेरिका ने कहा है कि जल्द ही सीरिया में संघर्ष विराम की संभावना तलाशने एक प्रतिनिधिमंडल तुर्की जायेगा। अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा, “हम संघर्ष विराम के लिए बातचीत के संकल्प को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जल्द ही तुर्की के लिये एक वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल को भेजने का निर्देश दिये है। यह प्रतिनिधिमंडल क्षेत्र में संघर्ष विराम की संभावनाओं का पता लायेगा। वह यह भी देखेगा कि यह समझौता हो सकता है।” इससे पहले सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन के साथ तुर्की जाने वाले एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने का निर्देश दिया गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।