न्यूयॉर्क (एजेंसी)। अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार बढ़ते मामालों से यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,55,44,939 करोड़ हो गई हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के जारी आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में अभी तक कोरोना संक्रमण से 7,37,316 लोगों की मौत हो चुकी है।
कैलिफोर्निया 48,54,041 मामलों के साथ सबसे अधिक संक्रमितों वाला प्रांत है। उसके बाद टेक्सास 42,14,936 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। फ्लोरिडा में 36,78,661 मामले, न्यूयॉर्क में 25,37,823 मामले और इलिनोइस में 16 लाख से अधिक मामले हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार 10 लाख से अधिक संक्रमितों वाले अन्य राज्यों में जॉर्जिया, पेंसिल्वेनिया, ओहियो, नॉर्थ कैरोलिना, न्यू जर्सी, टेनेसी, मिशिगन और एरिजोना शामिल हैं। अमेरिका दुनिया भर में कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है।
मलेशिया में कोरोना संक्रमण के 4,782 नए मामले, 92 मरे
मलेशिया में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 4,782 नए मामले सामने आने के साथ देश भर में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 24,36,498 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट में दर्शाए गए आंकड़े के मुताबिक, नए मामलों में से 15 विदेशों से आये मामले हैं, जबकि 4,767 स्थानीय लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
इस अवधि में जानलेवा वायरस के संक्रमण से 92 और लोगों की जान चली गयी और मृतकों को कुल आंकड़ा बढ़कर 28,492 हो गया है, जबकि महामारी को 7,414 लोगों ने मात देने के साथ स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 23,34,783 हो गई हैं। मलेशिया में इस वक्त 73,223 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 602 का गहन चिकित्सा विभाग में इलाज चल रहा है और 300 ऐसे हैं, जिन्हें आॅक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मलेशिया में सोमवार को 1,84,162 लोगों का टीकाकरण कराया गया। यहां की 77.7 फीसदी आबादी को टीके की पहली डोज दे दी गई है, जबकि 73.2 लोगों को दोनों डोज मिल चुकी हैं।