लॉस एंजिल्स (एजेंसी)। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कैलिफोर्निया में एच5एन1 बर्ड फ्लू के दो मानव मामलों की पुष्टि की, जो गोल्डन स्टेट में एच5एन1 का पहला मानव मामला है। ये मामले संक्रमित डेयरी गायों के संपर्क में आने वाले लोगों में सामने आए हैं। सीडीसी के अनुसार, कैलिफोर्निया के नेतृत्व में एक जांच चल रही है। सीडीसी के अनुसार, वर्तमान में, कैलिफोर्निया में पहले और दूसरे पुष्ट मामलों के बीच कोई ज्ञात लिंक या संपर्क स्थापित नहीं हुआ है, जिससे पता चलता है कि ये जानवरों से मनुष्यों में वायरस फैलने के अलग-अलग उदाहरण हैं। संक्रमित जानवरों से मनुष्यों में एच5एन1 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए सीडीसी कैलिफोर्निया और अन्य राज्यों में सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मिलकर सहयोग कर रहा है।
अमेरिका में इस वर्ष पहली बार गायों में एच5एन1 बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था। यह वायरस जंगली पक्षियों में व्यापक है और 2022 से देश की पोल्ट्री में इसका प्रकोप जारी है। इससे उन लोगों में दुर्लभ, छिटपुट संक्रमण उत्पन्न होता है, जो संक्रमित जानवरों, जैसे डेयरी गाय श्रमिकों और पोल्ट्री श्रमिकों के संपर्क में आते हैं। अमेरिका में 2024 में अब तक एच5एन1 के 16 मानव मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट किए गए छह मानव मामले बीमार या संक्रमित डेयरी गायों के संपर्क में आने के थे। सीडीसी के अनुसार, नौ मामले संक्रमित मुर्गे के संपर्क में आने से संबंधित हैं।