आतंकियों से US में बने हथियार बरामद

US, Arms, Militants, Indian Army, Accused, Terror

श्रीनगर: कश्मीर के पुलवामा में सोमवार को मारे गए तीनों आतंकियों के पास से अमेरिका में बनी एम- 4 कार्बाइन बरामद की गई है। आर्मी और पुलिस की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गई।

इस एनकाउंटर में ताल्हा राशिद नाम का आतंकी भी ढेर हुआ है, जो जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अजहर का भतीजा था। जैश के स्पोक्सपर्सन ने खुद यह जानकारी दी है। सेना का एक जवान भी शहीद हुआ।

दो जवान और एक आम नागरिक जख्मी हुए। एनकाउंटर में मारे गए तीनों आतंकी जैश-ए-माेहम्मद के थे। इनके नाम ताल्हा राशिद, मुहम्मद भाई और वसीम थे। ताल्हा और मुहम्मद पाकिस्तानी थे।

वसीम पुलवामा के द्रुबगाम का रहने वाला था। सेना और पुलिस के आॅफिशियल्स ने बताया कि इनके पास से 2 एके-74 राइफल, एक एम-4 कार्बाइन और एक पिस्तौल बरामद की गई है। एम-4 कार्बाइन अमेरिकी सेना इस्तेमाल करती है। सेना के मुताबिक इस कैटेगरी के हथियारों का इस्तेमाल वियतनाम वॉर में किया गया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।