अमेरिका ने तिब्बत के लिए विशेष समन्वयक नियुक्त किया

US appointed special coordinator for Tibet

वाशिंगटन l अमेरिका ने तिब्बत में मानवाधिकार मामलों से संबंधित मुद्दों के लिए एक विशेष समन्वयक नियुक्त किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियों ने यहां एक बयान में कहा, “मुझे लोकतंत्र ब्यूरो, मानवाधिकार और श्रम के सहायक सचिव रॉबर्ट ए डेस्ट्रो को तिब्बती मामलों का समन्वयक बनाये जाने की घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है।”

पोम्पियों ने कहा कि विशेष समन्वयक चीन और तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा या उनके प्रतिनिधियों के बीच संवाद को बढ़ावा देने के लिए अमेरिका के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे तथा इसके साथ ही तिब्बत की धार्मिक और भाषाई पहचान की रक्षा करने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा, “वह तिब्बती शरणार्थियों की मानवीय जरुरतों को पूरा करने और पहाड़ों में रहने वाले तिब्बती समुदायों में सतत आर्थिक विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के अमेरिकी प्रयासों का भी समर्थन करेंगे।” उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन के तिब्बती समुदाय के दमन को लेकर में चिंतित है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।