वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिका ने यूक्रेन को करीब तीन अरब डॉलर की सुरक्षा सहायता की एक अतिरिक्त किश्त की घोषणा की है जो रूस-यूक्रेन संघर्ष के छह महीने तक पहुंचने के बाद सबसे बड़ा पैकेज है। राष्ट्रपति जो बिडेन के पदभार संभालने के बाद से अमेरिका ने यूक्रेन को सुरक्षा सहायता में 13.5 अरब डॉलर से अधिक मदद की प्रतिबद्धता जतायी है।
बिडेन ने अपने बयान में कहा है कि यह पैकेज यूक्रेन की जनता का समर्थन करने की उनके देश की प्रतिबद्धता का हिस्सा है क्योंकि उन्होंने अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए लड़ाई जारी रखा है।
अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नये घोषित पैकेज में छह अतिरिक्त नेशनल एडवांस्ड सर्फेस-टू-एयर मिसाइल सिस्टम , करीब ढाई लाख राउंड 155 मिमी आर्टिलरी गोला-बारूद , 65 हजार राउंड 120 मिमी मोर्टार गोला बारूद, 24 काउंटर-आर्टिलरी रडार, प्यूमा मानव रहित एरियल सिस्टम (यूएएस) और स्कैन ईगल यूएएस सिस्टम के लिए समर्थन उपकरण, वैम्पायर काउंटर-यूएएस सिस्टम तथा लेजर-संचालित रॉकेट सिस्टम शामिल है।
विदेश न्यूज अपडेट:-
कनाडा में मंकीपॉक्स के 1,206 मामले
कनाडा में मंकीपॉस्क संक्रमण के अब तक 1206 मामले सामने आये हैं। देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (पीएचएसी) ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य एजेंसी के मुताबिक इनमें ओंटारियो में 583 , क्यूबेक में 471, ब्रिटकश कोलंबिया में 125, अल्बर्टो में 19, सस्केचेवान में तीन, युकोन में दो तथा न्यू ब्रंसविक, मैनिटोबा और न्यू ब्रंसविक में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैँ। एजेंसी ने प्रांतों और क्षेत्रों में इम्वाम्यून वैक्सीन की 105,000 से अधिक डोज उपलब्ध् कराये हैं । अब तक करीब 60 हजार लोगों को कम से कम डोज दिये जा चुके हैं।
अमेरिका की प्रथम महिला को दोबारा कोराना
अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडेन बुधवार को दोबारा कोविड-19 से संक्रमित पाई गई। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता के अनुसार, जिल बिडेन(71) ने लक्षणों के फिर से उभरने का अनुभव नहीं किया है और वह डेलावेयर में एक निवास में रहेगी, जहां उन्होंने क्वार्टीन प्रक्रियाओं को फिर से शुरू किया है। प्रवक्ता ने कहा कि व्हाइट हाउस की चिकित्सा इकाई ने संपर्क में आये लोगों का पता लगाया है और करीबी संपर्कों को सूचित किया गया है। अमेरिका की पहली महिला, दो बार -टीकाकरण और दो बार बुस्टर खुराक ले चुकी है, उनका पहली बार पिछले सप्ताह कोरोना वायरस के लिए पोजेटिव परीक्षण किया था और रविवार को कोविड-19 के लिए नकारात्मक परीक्षण के बाद क्वार्टीन समाप्त कर दिया गया था ।
संरा प्रमुख ने यूक्रेन के परमाणु संयंत्र को लेकर की दी चेतावनी
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को दक्षिणी यूक्रेन में जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र और उसके आसपास खतरनाक स्थिति की चेतावनी दी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को उन्होंने बताया, ‘मैं यूरोप के सबसे बड़े जापोरिज्जिया में और उसके आसपास की स्थिति के बारे में गंभीर रूप से चिंतित हूं। खतरे की रोशनी चमक रही है। गुतारेस ने कहा, ‘कोई भी कार्रवाई जो परमाणु संयंत्र की भौतिक अखंडता, सुरक्षा या सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है, वह अस्वीकार्य है। स्थिति के आगे बढ़ने से आत्म-विनाश हो सकता है। उन्होंने कहा कि संयंत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए और संयंत्र को पूरी तरह से नागरिक बुनियादी ढांचे के रूप में फिर से स्थापित किया जाना चाहिए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।