कोरोना: अमेरिका ने पाकिस्तान की मदद के लिये 84 लाख डॉलर देने का किया ऐलान

America War Strategy

इस्लामाबाद। अमेरिका ने पाकिस्तान को वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए 84 लाख डालर की मदद दी है। अमेरिका के राजदूत पाल जोंस ने इस मदद का ऐलान अमेरिका मिशन सामाजिक मीडिया मंच से किया। डान न्यूज की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार उक्त राशि में से 30 लाख डालर से तीन नयी सचल प्रयोगशालाएं खरीदी जायेंगी जिन्हें पाकिस्तान के कोरोना हाटस्पाट में रहने वालों की कोविड जांच ,उपचार और निगरानी के इस्तेमाल में किया जायेगा।

राजधानी इस्लामाबाद, सिंध,पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में इस पहल के तहत उच्च तकनीक आपात केंद्र संचालित होंगे। बीस लाख डालर का व्यय सामुदायिक स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण देने पर होगा जिससे यह कर्मी लोगों को उनके घर पर ही मदद कर सकें और अस्पतालों पर बोझ कम रहे। चौबीस लाख डालर का खर्च अफगान शरणार्थियों और मेजबान समुदायों की जीवनरक्षक गतिविधियों पर होगा जिसकी जिम्मेदारी शरणार्थियों के संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त पर रहेगी। शेष दस लाख डालर की राशि का ब्यौर नहीं दिया गया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।