अमेरिका और तुर्की की वाशिंगटन में होगी वार्ता

US, Turkey, Washington

अंकारा (Varta):

अमेरिका और तुर्की के संबंधों में आये तनाव को कम करने और विवादित मुद्दों के समाधान के लिए अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन में वार्ता होगी। तुर्की का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिन बाद वाशिंगटन जाकर इस वार्ता में हिस्सा लेगा।

टेलीविजन चैनल सीएनएन तुर्क ने मंगलवार को रायनयिक सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। चैनल ने कहा कि अमेरिका और तुर्की पर कई मुद्दों पर पूर्व सहमति बन गयी है। चैनल ने हालांकि इसकी विस्तृत वर्णन नहीं किया।

तुर्की में अमेरिकी पादरी एंड्रयू ब्रुनसन पर आतंकवाद के आरोप में मुकदमा चलाये जाने और सीरिया नीति को लेकर दोनों देशों के संबंध में काफी समय से तनावपूर्ण बने हुए है। इसके कारण तुर्की की मुद्रा लीरा अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपने निम्नतम स्तर पर है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।