वाशिंगटन (एजेंसी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को कहा कि वह और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिन में फोन पर बातचीत के दौरान इस बात पर सहमत हुए कि वाशिंगटन और मॉस्को यूक्रेन-रूस संघर्ष को समाप्त करने के उद्देश्य से तुरंत सीधी बातचीत में शामिल होंगे। ट्रम्प ने ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कॉल की सामग्री का अपना संस्करण पेश करते हुए कहा, ‘मैंने अभी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक लंबी और अत्यधिक सार्थक फोन कॉल की थी। ट्रंप ने कहा कि वह और पुतिन इस बात पर सहमत हैं कि ‘हम रूस/यूक्रेन के साथ युद्ध में होने वाली लाखों मौतों को रोकना चाहते हैं।’
ट्रंप ने कहा, ‘हम एक-दूसरे के देशों का दौरा करने सहित, बहुत निकटता से मिलकर काम करने पर सहमत हुए हैं। हम इस बात पर भी सहमत हुए हैं कि हमारी संबंधित टीमें तुरंत बातचीत शुरू करेंगी और हम यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को बुलाकर उन्हें बातचीत की जानकारी देंगे, जो मैं अभी करूंगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो, केंद्रीय खुफिया एजेंसी के निदेशक जॉन रैटक्लिफ, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज और मध्य पूर्व के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को वार्ता में अमेरिकी टीम का नेतृत्व करने के लिए कहा है। ट्रम्प ने कहा कि उन्हें ‘दृढ़ता से’ लगता है कि अमेरिका और रूस के बीच वार्ता सफल होगी।