वाशिंगटन। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर अमेरिकी राजदूत ने एक बयान जारी करके कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के साथ चल रहे युद्ध को खत्म करना चाहते हैं। यह जानकारी उन्होंने सऊदी अरब में सोमवार को होने वाली एक अहम बैठक से पहले दी, जिसमें अमेरिका, रूस के अधिकारी हिस्सा लेने वाले हैं। अमेरिकी राजदूत ने फॉक्स न्यूज से कहा कि मुझे लगता है कि वह (पुतिन) शांति चाहते हैं। उनका मानना है कि इस बैठक से कुछ अच्छे नतीजे निकल सकते हैं, जैसे काला सागर में जंग को सीमित करना। Russia–Ukraine War
विटकॉफ हाल के हफ्तों में दो बार पुतिन से मिले हैं | Russia–Ukraine War
विटकॉफ हाल के हफ्तों में दो बार पुतिन से मिले हैं। ये मुलाकातें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस प्लान का हिस्सा हैं, जिसमें वे यूक्रेन और रूस के बीच जंग को खत्म करना चाहते हैं। विटकॉफ को भरोसा है कि सऊदी अरब में होने वाली बातचीत से शांति की दिशा में कदम बढ़ेगा। उन्होंने सीएनएन को बताया कि मुझे लगता है कि आप सोमवार को सऊदी अरब में कुछ वास्तविक प्रगति देखेंगे। यूरोप में इस बात को लेकर चिंता जताई जा रही है कि ट्रंप पुतिन पर बहुत ज्यादा भरोसा कर रहे हैं। लेकिन विटकॉफ का कहना है कि पुतिन सचमुच शांति चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह पूरे यूरोप पर कब्जा करना चाहते हैं। यह द्वितीय विश्व युद्ध की तुलना में बहुत अलग स्थिति है।
ट्रंप प्रशासन ने अमेरिकी सरकार के कई कार्यक्रमों और विदेशी सहायता में कटौती की है। इसमें एक सरकारी प्रोजेक्ट भी शामिल है, जो यूक्रेन से बच्चों के बड़े पैमाने पर रूस ले जाए जाने की निगरानी करता था। यह प्रोजेक्ट येल विश्वविद्यालय की मानवीय अनुसंधान प्रयोगशाला चला रही थी। Russia–Ukraine War
पाकिस्तान में घुसने की फिराक में थे 16 आतंकी, ढेर