आखिरी वार्मअप में उरूग्वे ने उज्बेकिस्तान को 3-0 से हराया

Football, Uruguay, Defeated, Uzbekistan, 3-0 final, Warm Up, Fifa Worldcup, Sports

मोंटेवीडियो (एजेंसी)।

उरूग्वे फुटबाल टीम ने अपने अंतिम अभ्यास मैच में उज्बेकिस्तान के खिलाफ 3-0 की शानदार जीत दर्ज की है और वह रूस में 14 जून से शुरू होने जा रहे फीफा विश्वकप में ऊंचे आत्मविश्वास के साथ इस लय को बरकरार रखने उतरेगी।

उरूग्वे की टीम की विश्व में 95वीं रैंक उज्बेकिस्तान के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है तथा अपने आखिरी नौ मैचों में दक्षिण अमेरिकी टीम ने केवल एक ही मैच हारा है।

मैच में उरूग्वे ने 31 मिनट बाद ही बढ़त हासिल कर ली जब ज्यार्जियन डी अरास्सेता ने 15 मीटर दूरी से गज़ब का शॉट दागा जिसके लिये एडिसन कवानी और लुईस सुआरेज़ ने उन्हें मदद की। सुआरेज़ ने दूसरे हाफ के आठ मिनट बाद ही अपनी टीम की बढ़त को दोगुना करते हुये पेनल्टी पर गोल किया जबकि जोस मारिया गिमिनेज़ ने 72वें मिनट में तीसरा गोल कर उरूग्वे को 3-0 से जीत दिला दी।

उज्बेकिस्तान दूसरी ओर कोमिलोव अक्रोमजोन काे बाहर भेजे जाने के कारण 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैदान पर रही गयी और उरूग्वे के खिलाफ कोई खास चुनौती पेश नहीं कर सकी।

वर्ष 1930 और 1950 में विश्वकप जीत चुकी उरूग्वे की टीम रूस में 15 जून को अपने अभियान की शुरूआत मिस्र के खिलाफ करेगी और पांच दिन बार सउदी अरब के साथ ग्रुप ए में अगला मैच होगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।