खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी रैसलिंग चैम्पियनशिप जो कि पंजाब में आयोजित गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के उर्मित दहिया ने 92 किग्रा भारवर्ग व आकाश पुनिया 72 किग्रा में सिल्वर मैडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। स्कूल प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, रैसलिंग कोच प्रदीप, अंकित मलिक, संदीप, मोहन, सन्नी मलिक, अनिकेत ने स्वागत किया। Kharkhoda News
कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप स्कूल के प्रधान वेदप्रकाश दहिया व प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने आकाश व उर्मित को इस उपलब्धि पर बधाई दी व सभी ने भविष्य के लिए भी शुभकामनाएँ दीं। ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि विद्यालय के रैसलिंग के खिलाड़ी अब तक इंटरनेशनल लेवल पर 67 व नेशनल लेवल पर 377 पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Ratia Road Accident: शादी से लौट रहे लोगों की गाड़ी गिरी भाखड़ा में, 12 की मौत, धुंध से हुआ हादसा