शहरी विधायक प्रमोद विज ने प्रशासन के अधिकारियों के साथ पानीपत को जाम से मुक्ति दिलाने और सुदृढ़ वाहन व्यवस्था बनाने को लेकर किया मंथन

MLA Pramod Vij

कहा पानीपत में वाहनों का बढ़ रहा है लगातार दबाव इसलिए सम्भावित रूटों का करना होगा चयन’

पानीपत…(सन्नी कथूरिया) पानीपत शहर को जाम से मुक्ति दिलाने और सुदृढ़ वाहन व्यवस्था को लेकर पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज और उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में विभिन्न अधिकारियों के साथ बैठक की और इस पर गहन मंथन करते हुए कहा कि शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शीघ्र ही सर्वे करवाया जाएगा और विकल्प के तौर पर सम्भावित रूट बनवाए जाएंगे। साथ ही साथ अवैध वाहनों पर शिकंजा कसने के लिए ठोस इंतजाम भी किए जाएंगे।

हमें अभी से ही धरातल पर प्रयास करने होगे

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने कहा कि पानीपत में वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। अव्यवस्थित प्रबंधन के कारण लोगों के दैनिक जीवन पर भी इसका गहरा असर पड़ रहा है। अगर यही हाल रहा तो पानीपत में पैर रखने के लिए भी जगह नही बचेगी। इसके लिए हमें अभी से ही धरातल पर प्रयास करने होगे।उन्होंने कहा कि पानीपत के नागरिक जिला प्रशासन द्वारा किए गए कार्यो में सकारात्मक साथ देंगे। यह एक ऐसा मुद्दा है जो शहर के प्रत्येक व्यक्ति से जुड़ा हुआ है। शहर में जाम से मुक्ति के लिए सम्भावित रूटों का चयन करना होगा साथ ही साथ रैडलाईट, संजय चौक और सैक्टर 25 के पास सड़क को पैदल पार करने के लिए लोगों की जो भीड़ होती है जिससे जाम होता है उसके बारे में भी जल्द से जल्द सोचना होगा।

शहर में जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है : प्रमोद विज

प्रमोद विज ने कहा कि शहर में आई हुई पिंक बसें भी महिलाओं के लिए अभी 5 रूटों पर चलाई जाएं जिनमें टोल से लेकर आईटीआई तक, असंध रोड़ इत्यादि रखे जाएं। इन बसों पर हरियाणा रोड़वेज के साथ-साथ केवल महिलाओं के लिए ही, भी लिखा जाए। उन्होंने कहा कि सनौली रोड़ पर मासाखोरों के लिए नगर निगम की ओर से जगह चिन्हित कर दी जाए ताकि वे वहां बैठ सकें। जाटल रोड़ पर रेहड़ी वालों की संख्या ज्यादा है इसलिए उन सभी को जाटल रोड़ पुल के नीचे खड़ा किया जाए और उन्हें स्थाई तौर पर जगह मिल जाए। शहर में जनसंख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसलिए करनाल की तर्ज पर सैक्टरों में अलग-अलग मण्डियां भी बनाई जाए ताकि लोगों को सब्जी खरीदने के लिए बाहर ना जाना पड़े।

पैट्रोल की 15 साल से ज्यादा और डीजल की 10 साल से ज्यादा की गाडिय़ों को जपत किया जाए

उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने रोड़वेज के टीएम से कहा कि सभी बसें बसस्टैण्ड के अन्दर ही सवारी उतारें बाहर कोई भी बस स्वारी नही उतारेगी। विभिन्न राज्यों से पानीपत से होकर गुजरने वाली बसों के लिए सिविल अस्पताल के सामने कट में से पुल के अन्दर से ही गुजारा जाएगा ताकि ये जीटी रोड़ पर ना आए। यह व्यस्था दिल्ली से आने वाली बसों के लिए पहले से ही की गई है। इसी तरह दिल्ली जाने वाली बसों के लिए भी व्यवस्था की जाए।

डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि शहर में अवैध वाहनों की भरमार है इसलिए इसका विशेष अभियान चलाकर चालान काटे जाएं और पैट्रोल की 15 साल से ज्यादा और डीजल की 10 साल से ज्यादा की गाडिय़ों को जपत किया जाए। उन्होंने कहा कि एलएनटी यह सुनिश्चित करे कि जीटी रोड़ के दोनों ओर सर्विस लैन ठीक करने की उनकी जिम्मेदारी तय की गई थी इसलिए अब इसे हल्के में ना लें इसलिए इसका सर्वे कर इसे ठीक किया जाए।

उन्होंने कहा कि पुलिस की ट्रैफिक टीम को क्रैन और ट्रेक्टर उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि अवैध पार्किंग और अनावश्यक रूप से सड़क के किनारे खड़े वाहनों को उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि सनौली रोड़, असंध रोड़ और मॉडल टाऊन में जो अस्पताल अपनी गाडिय़ों को अस्पताल परिसर में बनी पार्किंग में खड़ी नही करवाते या जिनके पास अपनी वाहन पार्किंग व्यवस्था नही है उन सभी अस्पतालों को नोटिस जारी किया जाए और वाहनों के चालान काटे जाएं। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में धुंध पडऩे की सम्भावना ज्यादा रहती है। भविष्य में इन दिशानिर्देशों का सख्ती के साथ पालन किया जाए। इस मौके पर एसडीएम स्वप्रील पाटिल, सीटीएम अनुपमा मलिक, सचिव आरटीए अमरिन्द्र सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।