यूपीएससी की सीडीएस, एनडीए और नेवल एकेडमी परीक्षा 14 को

UPSC CDS, NDA and Naval Academy sachkahoon

गुरुग्राम में तीन सत्र में 63 केंद्रों पर होगी परीक्षा

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। जिले में 14 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग की आयोजित होने वाली सीडीएस, एनडीए व नेवल एकेडमी परीक्षा को सुनियोजित ढंग से संपन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। लघु सचिवालय में आयोजित इस बैठक में उन्होंने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

एडीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि यह काफी संवेदनशील कार्य है, जिसे सभी अधिकारियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ करना है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश ना हो। परीक्षा के लिए संघ लोक सेवा आयोग ने जो नियम निर्धारित किए हैं, उनका दृढ़ता से पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी को कोई शंका हो तो उसे समय रहते दूर कर ले। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ दहिया ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को बताया कि 14 नवंबर को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। इसके लिए जिला में 63 केन्द्र बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि सीडीएस परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहला चरण प्रात: 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरा चरण दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक व तीसरा चरण दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक होगा। वहीं एनडीए व नेवल एकेडमी परीक्षा के लिए प्रथम चरण प्रात: 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक व दूसरा चरण दोपहर 2 बजे से सांय 4.30 बजे तक रखा गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए 12 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं, साथ ही 4 ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखे गए हैं। बैठक में उप जिला शिक्षा अधिकारी कल्पना रंगा ने परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर को होने वाली लिखित परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। परीक्षा केन्द्रों पर शौचालयों आदि की सभी व्यवस्था पूरी होनी चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।