संविधान दिवस पर आयोजित किया गया एकदिवसीय विधानसभा सत्र
-
अनिल विज व किरण चौधरी में हुई तीखी नोंकझोंक
अश्वनी चावला/सच कहूँ चंडीगढ़। संविधान दिवस के मौके (Assembly in Haryana) हरियाणा विधान सभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान सदन में ही महाराष्ट्र सरकार को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज और कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी के बीच जमकर नोंकझोंक हुई। इस दौरान भूपेन्द्र सिंह हुड्डा खड़े होकर किरण चौधरी के हक में आये तो सीएम मनोहर लाल ने विधानसभा सत्र को गलत दिशा में नही मोड़ने की बात कही।
सदन की करवाई के दौरान किरण चौधरी जब संविधान पर बोल रही थी
उन्होंने महाराष्ट्र का जिक्र करते हुए वहां सरकार गठन की प्रक्रिया पर सवाल उठाया। तभी गृह मंत्री अनिल विज के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक हो गई। किरण चौधरी के हक में कांग्रेसी विधायकों ने जहां एक तरफ हंगामा किया तो अनिल विज अकेले ही सभी से निपटने की कोशिश करते रहे। विज ने कहा कि किरण चौधरी झूठ बोल रही हैं। जबकि सदन में साफ लिखा हुआ है कि सदन में सच व स्पष्ट शब्दों का इस्तेमाल किया जाए, परन्तु किरण चौधरी गुमराह कर रही हैं।
महामहिम के बारे में बोला झूठ : अनिल विज
- अनिल विज ने कहा कि किरण चौधरी झूठ बोल रही हैं।
- उन्होंने महामहिम के बारे में गलत बयानबाजी की है।
- किरण चौधरी ने सदन की कार्रवाई में बोला है
- कि एक पर्टिकुलर पार्टी को खुश करने के लिए महामहिम ने फैसला लिया है।
- यह गलत है, क्योंकि महामहिम पर के बारे में ऐसा कहा गया, तभी मैंने इनको बोलने से रोका।
- अनिल विज ने आगे कहा कि हुड्डा साहिब को कुछ सुनाई नहीं देगा
- क्योंकि जिस तरफ किरण चौधरी बैठती हैं, उस तरफ वाला उनका कान ही काम नहीं करता है।
- जिस कारण उनको कुछ भी सुनाई नहीं देगा।
सदन की कार्रवाई निकाल लें, नहीं बोला गलत : किरण चौधरी
किरण चौधरी ने कहा कि सदन में उनको बोलने नहीं देना अपने आप में ही संविधान की उल्लंघना है, क्योंकि संविधान में सभी को बोलने का हक दिया गया है। उन्होंने कहा कि महामहिम के बारे में उन्होंने कोई भी गलत शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है। इस बारे में जो अनिल विज बोल रहे हैं, वह गलत है। अगर ये बार-बार बोल रहे हैं तो सदन की कार्रवाई देख ली जाए। उन्होंने ऐसा कुछ भी नही बोला है, जैसा कि यहां पर बोला जा रहा है।
संविधान में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है : हुड्डा
विपक्ष के नेता चौ. भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने किरण चौधरी व अनिल विज की नोंकझोंक पर कहा कि आज संविधान पर चर्चा हो रही है और मंत्री अनिल विज एक महिला विधायक को ही नहीं बोलने दे रहा है। किरण चौधरी का पक्ष लेते हुए हुड्डा ने कहा कि इन्होंने ऐसा कुछ नही कहा है कि जिस पर कोई आपत्ति करे। परन्तु यहां पर बोलने तक कि इजाजत नहंी दी जा रही है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।