वकील की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

Ajmer News
वकील की मौत पर हंगामा, डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

परिजनों ने बिना बताए ऑपरेशन का लगाया आरोप | Ajmer News

Uproar over death of lawyer: अजमेर (एजेंसी)। राजस्थान में अजमेर के पुष्कर रोड पर हरिभाऊ उपाध्याय नगर (मुख्य) स्थित आर्या न्यूरो हास्पिटल पर सोमवार को कुछ नागरिकों ने अस्पताल में उपचार के दौरान एक वकील की मौत होने पर हंगामा किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 13 जून को ग्राम बड़ल्या के एडवोकेट दिलबाग सिंह रावत सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, जहां डॉ. सूर्यप्रकाश चौधरी उनका उपचार कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में 14 जून को सिटी स्कैन किया गया और बिना बताए ऑपरेशन कर दिया गया और अन्तत: मरीज की मौत हो गई। अस्पताल ने ईलाज के नाम पर 2.50 लाख रुपये भी ले लिए। Ajmer News

वकील की मौत की सूचना पर बड़ल्या गांव के ग्रामीण महिला-पुरुष, परिजन सभी अस्पताल आ गये और सोमवार सुबह जमकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिलाधीश (शहर) गजेन्द्र सिंह राठौड़, क्षेत्रीय उपाधीक्षक पुलिस रूद्रप्रकाश शर्मा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझाईश की, लेकिन सभी लोग अस्पताल प्रशासन, चिकित्सक डॉ. सूर्य कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे तथा चेतावनी दी कि जब तक मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं दिया जाता, वे डटे रहेंगे। अजमेर जिला बार एसोसिएशन ने भी अपने सदस्य वकील की मौत पर परिजनों का समर्थन किया। Ajmer News

Protest: बिजली कटौती के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी