UPPSC PCS Exam Date: दिसंबर में एक ही दिन में होगी यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा

Sirsa News
जिलेभर में 32 हजार निरक्षर इस दिन देंगे साक्षर बनने के लिए (लर्नर) परीक्षा

UPPSC PCS Exam Date: लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने फैसला लिया है कि 2024 के पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा एक ही दिन, यानि 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी। आयोग ने इस परीक्षा को पहले दो दिनों में आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन छात्र-छात्राओं के विरोध और प्रयागराज में हुए विरोध प्रदर्शन के बाद इस निर्णय को बदला गया है।

आयोग ने शुक्रवार को इस संबंध में एक प्रैस विज्ञप्ति जारी की गई। विज्ञप्ति में बताया गया कि पहले पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक ही दिन 22 दिसंबर को दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। पहला सत्र सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगा और दूसरा सत्र दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी। इस निर्णय से छात्र संतुष्ट हैं। पहले दो दिनों तक परीक्षा आयोजित होने के ऐलान से वो नाराज थे। सूत्रों के मुताबिक, आयोग ने आरओ (रेवेन्यू ऑफिसर) और एआरओ (असिस्टेंट रेवेन्यू आॅफिसर) परीक्षा की प्रक्रिया को लेकर भी एक समिति गठित की है। यह समिति परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए काम करेगी, जिससे परीक्षा में पारदर्शिता और छात्रों को बेहतर अनुभव मिल सके। UPPSC PCS Exam

CBSE Board Exam 2025: पाठयक्रम में 15 फीसदी कटौती का सीबीएसई ने किया खंडन, ओपन बुक एग्जाम की खबरें झ…