उप्र सरकार को गन्ना किसानों की फिक्र नहीं: प्रियंका

Priyanka Gandhi, Women Safety

नयी दिल्ली (एजेंसी)

कांग्रेस की वरिष्ठ नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को गन्ना किसानों की कोई फिक्र नहीं है जिसके कारण किसानों के बच्चों को शिक्षा और भोजन नहीं मिल पा रहा है और उनकी अगली फसल भी खराब हो रही है। वाड्रा ने ट्विटर पर कहा, “गन्ना किसानों के परिवार दिन रात मेहनत करते हैं मगर उप्र सरकार उनके भुगतान का भी जिम्मा नहीं लेती।

किसानों का 10000 करोड़ रुपये बकाया मतलब उनके बच्चों की शिक्षा, भोजन, स्वास्थ्य और अगली फसल सब कुछ ठप हो जाता है। यह चौकीदार सिर्फ अमीरों की ड्यूटी करते हैं, गरीबों की इन्हें परवाह नहीं।” कांग्रेस महासचिव श्रीमती वाड्रा पूर्वी उत्तर प्रदेश से संबंधित मामलों की प्रभारी हैं अौर क्षेत्र में पार्टी के चुनाव प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।